डॉक्टर का अनोखा अंदाज, मोबाइल टावर पर चढ़कर कहा-गांव वालों ये जो बसंती है ना, उससे मुझे तलाक चाहिए….

जगतियाल( तेलंगाना) : ‘गांव वालों ये जो बसंती है ना, उससे मेरा लगन होने वाला था’- शोले फिल्म का यह डॉयलॉग आज भी हमारे जेहन में है. जब अभिनेत्री बसंती(हेमा मालिनी) से शादी करने के लिए वीरू( धर्मेंद्र) पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और आत्महत्या की धमकी देता है, जिसके बाद बसंती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 12:41 PM
an image


जगतियाल( तेलंगाना) :
‘गांव वालों ये जो बसंती है ना, उससे मेरा लगन होने वाला था’- शोले फिल्म का यह डॉयलॉग आज भी हमारे जेहन में है. जब अभिनेत्री बसंती(हेमा मालिनी) से शादी करने के लिए वीरू( धर्मेंद्र) पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और आत्महत्या की धमकी देता है, जिसके बाद बसंती की मौसी शादी के लिए तैयार हो जाती है. कुछ ऐसा ही दृश्य यहां देखने को मिला जब एक व्यक्ति शादी के लिए नहीं बल्कि अपनी पत्नी से तलाक के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

तलाक के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ने वाला व्यक्ति अजय पेशे से डॉक्टर है. उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी से परेशान है और वह उससे छुटकारा चाहता है. डॉक्टर का कहना था कि वह नीचे नहीं आयेगा उसे तलाक चाहिए.

शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी ने कहा, पीटर ने मेरी बेटी का अपहरण करवाया और मुझे फंसाया

पुलिस के अनुसार डॉक्टर की शादी सात साल पहले लास्या से हुई थी. लगभग चार पहले डॉक्टर की पत्नी ने उसपर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. बाद में दोनों में सुलह हो गया. लेकिन अब उसकी पत्नी से एकबार फिर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिससे तंग आकर डॉक्टर पत्नी से तलाक के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया. हालांकि पुलिस ने उसे समझाबुझाकर बाद में नीचे उतार लिया.
Exit mobile version