ग्रेटर नोएडा: रेल की पटरी पर सिक्के लगा कर ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस और आरपीएफ ने गिरोह के दो सदस्‍यों को दबोचा है.

सीसीटीवी फुटेज में कुछ ऐसा नजर आया जिसने पुलिस को हैरानी में डाल दिया. फुटेज से पता चला कि गिरोह पटरी के बीच में दो रुपये का सिक्का डाल कर ग्रीन सिग्नल को रेड करता था. रेड सिग्‍नल देखते ही ट्रेन क पहिये थम जाते थे जिसके बाद बदमाश बोगियों में चढ़कर यात्रियों से लूटपाट करके फरार हो जाते थे.

यह भी पढ़ें: तो क्या तबाही लेकर आएगा साल 2018 ? नास्त्रेदमस ने कहा था- आत्माएं कब्र से बाहर आएंगी और…

पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद लूट की चार वारदातों का सुलझाने का दावा किया है. पुलिस को बदमाशों के पास से सिक्के और तमंचे मिले हैं. ग्रेटर नोएडा पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और लूट का पर्दाफाश किया.