पीएम मोदी ने कहा- हैपी बर्थडे आडवाणी जी, किये तीन ट्वीट

नयी दिल्ली : भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार यानी 8 नवंबर को जन्मदिन मना रहे हैं. वह 90 साल के हो चुके हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई… भगवान से उनके अच्छे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 8:18 AM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार यानी 8 नवंबर को जन्मदिन मना रहे हैं. वह 90 साल के हो चुके हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई… भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं…

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि आडवाणी जी निष्ठावान राजनीतिज्ञ हैं…आडवाणी जी ने अपने कठिन परिश्रम से प्रसिद्धि पायी… उन्होंने देश के कल्याण के लिए कई काम किये. तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि हम जैसे भाजपा कार्यकर्ता उनके दिशा निर्देश में ही आगे बढ़े… भाजपा को खड़ा करने में उनका अहम योगदान है.

आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को अपने जन्मदिन की शुरुआत में 90 दृष्ट‍िबाधित बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे. उसके बाद वह आम लोगों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. भाजपा के कुछ नेता इस अवसर पर उनको जन्मदिन की बधाई देने प्रत्येक वर्ष आते हैं. अबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके घर जन्मदिन की बधाई देने आते रहे हैं और बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर जा सकते हैं.

Exit mobile version