अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षरधाम मंदिर के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुरुवार को मंदिर पहुंचे. सिलसिलेवार ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वामीनारायण संस्था के गुरु प्रमुख स्वामी जी महाराज को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामीजी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद को उन्होंने हमेशा महत्व दिया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मंदिर की तस्वीर भी डाली.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि अक्षरधाम मंदिर अपनी भव्यता और अद्भुत प्रबंधन के साथ अद्यतन तकनीक के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण परिवार ने अपने शानदार काम और इंसानियत की सेवा के जरिये अपनी अलग पहचान बनायी है.