‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 52 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक ने उत्तम नगर में मेट्रो के सामने कथित रुप से कूद करबुधवार को आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तम नगर (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन पर सुबह करीब सवा ग्यारह बजे हुई. मृतक हंस राम बरला दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई में तैनात था और पिछले एक महीने से चिकित्सकीय छुट्टी पर था.
पुलिस ने कहा कि वह पेट के टीबी की बीमारी से पीड़ित था, जिसका उपचार चल रहा था. उन्होंने कहा कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कहा कि वह अपनी बीमारी की वजह से खुदकुशी कर रहा है.
बरला के दो बेटे और एक बेटी हैं. घटना के बाद ब्लू लाइन पर करीब आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही.