जम्मू पुलिस ने लोगों से अपने घरों, दुकानों के बाहर CCTV कैमरा लगाने का किया अनुरोध

जम्मू : पुलिस ने अपराधों को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के निवासियों से अपनी कॉलोनियों, दुकानों और घरों एवं महत्वपूर्ण सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया है. दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी ने यहां निवासियों से अपने घरों में रहने वालों किराएदारों और घरेलू सहायकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 3:02 PM
an image

जम्मू : पुलिस ने अपराधों को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के निवासियों से अपनी कॉलोनियों, दुकानों और घरों एवं महत्वपूर्ण सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया है. दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी ने यहां निवासियों से अपने घरों में रहने वालों किराएदारों और घरेलू सहायकों का स्थानीय थाने से पुलिस सत्यापन कराने को भी कहा.

ये भी पढ़ें… देखें राहुल गांधी कैसे करते हैं ऐकिडो की प्रैक्टिस, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

एसपी ने कहा, हमने लोगों से अपने मोहल्लों, दुकानों और मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है. ये कैमरे अपराधियों की पहचान और अपराध को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा जांच, विशेषकर चोरी के मामलों में महत्वपूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें… VIDEO: रेलवे स्टेशन पर पहुंचा 15 फीट लंबा अजगर, लोगों ने कुछ यूं उड़ाया मजाक

उन्होंने बताया, अगर परिवार छुट्टी पर जा रहा है तो उन्हें पुलिस को बताना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक घरों के बंद रहने के दौरान ही अधिकांश चोरियां होती हैं. एसपी ने बताया कि शादी के दिनों में ये उपाय अधिक महत्वपूर्ण है. लोगों को कीमती चीजें बैंक लॉकर में रखनी चाहिए और अपने घर में अधिक नकदी नहीं रखना चाहिए.

Exit mobile version