Aadhaar की अनिवार्यता को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने फूंका विरोधी बिगुल, कहा – पीएम को लिखेंगे लेटर

नयी दिल्ली: आधार की अनिवार्यता को लेकर ममता बनर्जी के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी विरोधी बिगुल फूंक दिया है. इस मामले में स्वामी ने कर्इ सवाल उठाते हुए उसकी अनिवार्यता को सुरक्षा के लिए खतरा भी करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 11:42 AM

नयी दिल्ली: आधार की अनिवार्यता को लेकर ममता बनर्जी के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी विरोधी बिगुल फूंक दिया है. इस मामले में स्वामी ने कर्इ सवाल उठाते हुए उसकी अनिवार्यता को सुरक्षा के लिए खतरा भी करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आेर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को ही राज्य सरकार को शीर्ष अदालत की फटकार सुननी पड़ी है.

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: योजनाओं के लाभ के लिए आधार को आवश्‍यक नहीं बना सकती सरकार

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि मैं प्रधानमंत्री को जल्द एक पत्र लिखने वाला हूं, जिसमें आधार देश की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा है ये बताऊंगा. मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इसे गैर-जरूरी करने के लिए कदम उठायेगा.

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर के साथ आधार को लिंक करने को लेकर केंद्र सरकार और मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी किया है.

आधार अनिवार्यता के खिलाफ कोर्ट गये याचिकाकर्ताओं ने यह भी दलील दी है कि आधार को बैंक खातों और मोबाइल से जोड़ना गैर-कानूनी तथा असंवैधानिक है. याचिकाओं में परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आधार अनिवार्य करने के सीबीएसई के कदम पर भी आपत्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version