गुजरात : आइएस आतंकी गिरफ्तारी मामले में अहमद पटेल ने राजनाथ को लिखा पत्र

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर गुजरात में इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्धों की गिरफ्तारी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इन दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पटेल विवाद में हैं. इन दो संदिग्धों में एक भरूच के उस अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 10:29 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर गुजरात में इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्धों की गिरफ्तारी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इन दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पटेल विवाद में हैं. इन दो संदिग्धों में एक भरूच के उस अस्पताल में काम करता था, जिसके अहमद पटेल ट्रस्टी हैं. अहमद पटेल स्वयं गुजरात के भरूच से ही आते हैं. वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी हैं.

अहमद पटेल का नाम पिछले सप्ताह तब विवाद में आया, जब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने यह आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के ट्रस्टीशिप में चलने वाले अस्पताल में आइएसआइएस का आतंकी कैसे काम करता था. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग की.

अहमद पटेल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि भाजपा बेवजह उनका नाम इस मामले में घसीट रही है. मालूम हो गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और राज्य में राजनीतिक सगर्मियां बहुत तेज हो गयी हैं.

Exit mobile version