पण्जी : गोवा के पणजी में ATM लूटने आए लुटेरे ने गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन हमलों से बेपरवाह एटीएम के गार्ड ने ऐसी दिलेरी दिखायी कि लोग हैरान हैं. घटना पर्यटकों के शहर पण्जी की है. महाराष्ट्र बैंक के एटीएम का सिक्युरिटी गार्ड रोज की तरह अपनी ड्यूटी में तैनात था. 27 अक्टूबर की रात 1 बजकर 10 मिनट पर नकाबपोश लुटेरे एटीएम पर हमला कर दिया. फिर दोनों में भिडंत शुरू हो गयी.लुटेरे ने गार्ड के सिर पर रॉड से जानलेवा हमला किया, तब भी सिक्युरिटी गार्ड डटा रहा.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में कैद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. गार्ड के बहादुरी का सभी मिसाल दे रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर दिया है.
दोनों के बीच हुई इस लड़ाई में बाद में लुटेरे के चेहरे से नकाब भी हट गया था. अंत में लुटेरा किसी तरह से ATM से बाहर निकलने में कामयाब रहा. लेकिन जाते – जाते वो लूट के पैसे भी लेता गया लेकिन इतने के बाद भी गार्ड ने हिम्मत नहीं हारी. उसने ATM के बाहर निकलकर भी उसका पीछा किया.