नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में स्‍वायत्तता की मांग को जायज ठहराया है. उन्होंने गुजरात के राजकोट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में हुई अपनी बातचीत के आधार पर मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब वे आजादी मांगते हैं तो उनमें से ज्यादातर लोग स्वायत्तता चाहते हैं.
इधर चिदंबरम के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने पूर्व वित्त मंत्री पर देश को बांटने का आरोप लगाया. इरानी ने कहा, मुझे लगता है कि पी. चिदंबरम ने आज भारत की एकता को टुकड़ों में बांटने की जो बात कही है, वह पूरी तरह हैरान करने वाली और घृणित है. कांग्रेस यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि उसके राजनीतिक फायदे की दहलीज पर वह राष्ट्रवाद को भी न्योछाबर करने की इच्छुक है.
चिदंबरम ने कहा, जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बावजूद वे भारत का ही हिस्सा रहेंगे. उन्होंने इसके अलावा चिदंबरम ने अहमद पटेल मामले पर भी बयान दिया. उन्‍होंने पटेल का बचाव किया और कहा, अगर कोई किसी हॉस्पिटल में कर्मचारी है और उसके बाद उसके आईएस (आतंकी संगठन) से संबंध हो जाते हैं, तो इसके लिए उस हॉस्पिटल में तीन साल पहले ट्रस्टी रहा इंसान कैसे दोषी हो सकता है ?.
उन्होंने ताजमहल पर अपमानजनक बयान पर भी दुख जताया और बोले, ताज के बारे में जो लोग भी अपमानजनक बयान देते हैं उन्हें या तो ताज के इतिहास की जानकारी नहीं है या फिर वे भारत की साझी संस्कृति से अनजान हैं.