… जब राधे मां मीडिया के सामने रोई और कहा आप सब मिलकर मुझे मार दें

संभल (उत्तर प्रदेश): अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां ने अपने ऊपर आये दिन लगने वाले आरोपों से इनकार किया है. आरोपों को लेकर किये गये सवालों पर वह मीडिया के समक्ष रोने भी लगीं. राधे मां कल रात कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आयी थीं. पत्रकारों ने जब सवाल किया कि उन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 12:38 PM

संभल (उत्तर प्रदेश): अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां ने अपने ऊपर आये दिन लगने वाले आरोपों से इनकार किया है. आरोपों को लेकर किये गये सवालों पर वह मीडिया के समक्ष रोने भी लगीं. राधे मां कल रात कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आयी थीं. पत्रकारों ने जब सवाल किया कि उन पर आये दिन आरोप लगते रहते हैं तो उन्होंने कहा कि उन पर कोई आरोप नहीं है.

बिहार : रोहतास में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, गुस्से में सीएम नीतीश, लिया संज्ञान

मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राधे मां ने कहा, मुझ पर क्यों आरोप लगाते हो… बहुत हो चुका. उन्होंने कहा, मीडिया वाले मिलकर मुझे मार दीजिए. बहुत हो गया. इसके बाद वह रोने लगीं.
सवालों के जवाब में राधे मां ने कहा कि वह ना साधु हैं और न ही सन्त. वह सिर्फ राधे मां हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाने में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठने को लेकर राधे मां हाल ही में सुर्खियों में थीं.
राधे मां पर उनके एक शिष्य की बहू ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि राधे मां के इशारे पर उसके पति के परिवार ने उसका उत्पीड़न किया.

सेक्स सीडी केस में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इस बारे में सवाल किये जाने पर राधे मां ने पत्रकारों से कहा, मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है. तुम क्या दूध के धुले हो. तुम लोग रोज रोज यही बातें करते हो. राधे मां का असल नाम सुखविन्दर कौर है. वह हिन्दी फिल्मों के गीतों पर नृत्य करते हुए अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए मशहूर हैं.
उनके कई अनुयायी मानते हैं कि वह दुर्गा का अवतार हैं और उनके पास अदभुत शक्तियां हैं. अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने 14 फर्जी आध्यात्मिक गुरुओं की सूची में राधे मां का नाम भी शामिल किया था.

Next Article

Exit mobile version