‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली :भारत ने आज कहा कि डोकलाम में कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है और इस संदर्भ में आयी खबरें गलत हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि 28 अगस्त को दोनों देशों की सेनाओं के अपने तैनाती स्थलों की ओर लौट जाने के बाद से गतिरोध वाले स्थान और आसपास के जगहों पर कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है. उनसे मीडिया में आयी उस खबर के बारे में पूछा गया था जिसमें दावा किया गया है कि डोकलाम के निकट के इलाकों में चीन अपनी सौन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
कुमार ने कहा, इलाके में यथास्थिति बरकरार है और इसके विपरीत कोई भी बात गलत है और शरारतपूर्ण है. डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध 16 जून को आरंभ हुआ था जब भारतीय पक्ष ने इलाके में चीनी सेना की ओर से सडक निर्माण के कार्य को रोक दिया था. यह गतिरोध 73 दिन बाद 28 अगस्त को खत्म हुआ.
No new developments at face off site & vicinity since August 28th disengagement. Status quo prevails in the area: MEA Spokesperson on Doklam pic.twitter.com/dldM90P5aq
— ANI (@ANI) October 27, 2017
इस अवसर पर रवीश कुमार ने पाकिस्तान में भारतीय कैदी हामिद अंसारी के बारे में कहा कि हम पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में हैं. अगर कुछ भी नयी बात होगी तो आपको बताया जायेगा.
मेरे पास मंत्री का सेक्स वीडियो, इसलिए मुझे फंसाया : विनोद वर्मा
We are in touch with the Pakistani authorities, will update after any further development: Raveesh Kumar,MEA on Indian prisoner Hamid Ansari pic.twitter.com/sXJQkpkqtE
— ANI (@ANI) October 27, 2017
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल पर हुए हमले के बारे में कहा कि हमने पीड़ितों को राहत दिलाई है और उनके जल्दी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं दे रहा हूं. पिछले दिनों पेशावर जेल में बंद भारतीय युवक हामिद अंसारी पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चिंता जतायी थी.