नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल जवानों के साथ देश की सीमा पर दिवाली मनाने वाले नरेंद्र मोदी इस बार भी सैनिकों के बीच मौजूद हैं. पीएम नरेंद्र मोदी सैनिकों के बीच दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंच चुके हैं.सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्‍यम से देश के लोगों को दीपावली की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali to everyone!

इधर, बाघा बर्डर में भी भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ दीपावली गनायी और पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई बांटा.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनायी थी. 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पहुंचकर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था.

वहीं, पिछले साल (2016) पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश किन्नौर में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली सेलीब्रेट किया था.