बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह साढ़े छह बजे एक सिलिंडर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हो गयी. घटना बेंगलुरू के इजीपुरा इलाके की बतायी जा रही है.हादसे के बाद राहत व बचाव का कार्यक्रम जारी है. बचाव दल ने घटना में घायल एक बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है […]
बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह साढ़े छह बजे एक सिलिंडर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हो गयी. घटना बेंगलुरू के इजीपुरा इलाके की बतायी जा रही है.हादसे के बाद राहत व बचाव का कार्यक्रम जारी है. बचाव दल ने घटना में घायल एक बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है लेकिन बच्चे के मां -बाप की हादसे में मौत हो गयी है.
बेंगलुरु के विकास मंत्री के जी जॉर्ज ने कहा है कि इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे. मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार उस बच्ची को गोद लेगी जिसने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्ची के परवरिश का खर्च अब सरकार उठाएगी.
घटना तीन मंजिले इमारत में हुई. मरने वालों में श्रवण (30) और उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी आश्विनी (21) ग्राउंड फ्लोर में रहती थीं. दोनों की मौत हो गयी. वहीं कालावती(68), रविचंद्रन(48), हरिप्रसाद (19) और पवन कल्याण (18) साल की मौत हो गयी. इलाके में बचाव का काम अभी भी जारी है.