‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में तीन बच्चे घायल हो गये हैं. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से लगातार गोलीबारी की घटना जारी है. गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा के एक इलाके में स्थित स्कूलों को शुक्रवार के दिन अधिकारियों ने बंद कर दिया.
पुंछ के उपायुक्त तारिक अहमद जरगार ने कहा, दिगवार और खादी करमारा में नियंत्रण रेखा के पास स्थित स्कूलों को पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ में नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड जवाब दिया.
इधर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर वसीम शाह और उसका एक साथी मारा गया. वसीम को दक्षिण कश्मीर में पिछले साल फैली अशांति का मास्टरमाइंड माना जाता था.
Ceasefire violation by Pakistan in Balakote sector of Poonch in Jammu and Kashmir; three children injured. pic.twitter.com/ueFifgq8YZ
— ANI (@ANI) October 14, 2017
शाह (23) उर्फ अबू ओसामा भाई को पुलवामा के लित्तर इलाके में मार गिराया गया. यह जगह आंतकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मानी जाती है. लित्तर में पिछले चार साल में यह पहला आतंकवाद रोधी अभियान है.