Honeypreet इंसा की आज होगी पंचकूला कोर्ट में पेशी, पुलिस कर सकती है 10 दिनों तक रिमांड बढ़ाने की मांग

पंचकूलाः तथाकथित तौर पर राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को मंगलवार को पंचकूला की कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस हनीप्रीत की रिमांड को कोर्ट के सामने बढ़ाने की अपील करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से हनीप्रीत ने आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. लिहाजा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:12 AM
an image

पंचकूलाः तथाकथित तौर पर राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को मंगलवार को पंचकूला की कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस हनीप्रीत की रिमांड को कोर्ट के सामने बढ़ाने की अपील करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से हनीप्रीत ने आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. लिहाजा, पुलिस हनीप्रीत की रिमांड को अगले 10 दिनों तक बढ़ाने की मांग कर सकती है. हनीप्रीत से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की और तमाम कोशिश की गयी कि हनीप्रीत किसी बड़ी बात का खुलासा करे, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है.

इसे भी पढ़ेंः HoneyPreet Under Arrest : सात राज्यों की पुलिस भी नहीं ढूंढ़ पायी, 39वें दिन किया SURRENDER

गौरतलब है कि 25 अगस्त को राम रहीम को रेप मामले में पंचकूला की अदालत ने आरोपी करार दिया था. इसके बाद हरियाणा व पंजाब में हिंसा भड़क गयी थी. इसमें कर्इ लोगों की जानें चली गयी थीं. पुलिस ने इस हिंसा को भड़काने का मामला हनीप्रीत पर दर्ज किया था. पुलिस की आेर से मुकदमा दर्ज करने के बाद हनीप्रीत करीब 38 दिनों तक पुलिस को चकमा देती रही थी.

बता दें कि इसकी तलाश में देश के सात राज्यों की पुलिस काफी मशक्कत में थी. इसके बाद काफी समय तक फरार रहने के बाद आखिरकार हनीप्रीत ने आत्मसमर्पण किया था. गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को भ़ठिंडा, गुरदासपुर सहित तमाम जगहों पर ले जाया गया, जहां पुलिस ने जगहों की निशानदेही कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, हनीप्रीत ने दंगा भड़काने के लिए सवा करोड़ रुपये दिये थे. इस मामले में पुलिस ने राकेश नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. यह अप्रैल महीने में ही 50 लाख रुपये की नकदी लेकर गया था. जानकारी के मुताबिक, राकेश ही नकदी लाने का काम करता था और उसी ने दंगा भड़काने के लिए पैसा पहुंचाने का काम किया था.

Exit mobile version