राज ठाकरे का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला, कहा – इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज एलफिंस्टन रेल ब्रिज परबीतेसप्ताह 29 सितंबर को हुईभगदड़केखिलाफ आजयहांमेट्रो सिनेमा से चर्चगेटतक रैलीनिकाली.इसरैली में उन्होंने एक बार फिरदोहराया कि जबतकमुंबई में लोकलट्रेनों को व्यवस्थासुदृढ़ नहीं हो जाती है, तबतक बुलेट ट्रेन के लिए एक ईंट नहीं रखनेदेंगे. उन्होंने बारिश के कारण रेल ब्रिज पर […]
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज एलफिंस्टन रेल ब्रिज परबीतेसप्ताह 29 सितंबर को हुईभगदड़केखिलाफ आजयहांमेट्रो सिनेमा से चर्चगेटतक रैलीनिकाली.इसरैली में उन्होंने एक बार फिरदोहराया कि जबतकमुंबई में लोकलट्रेनों को व्यवस्थासुदृढ़ नहीं हो जाती है, तबतक बुलेट ट्रेन के लिए एक ईंट नहीं रखनेदेंगे. उन्होंने बारिश के कारण रेल ब्रिज पर हादसा होने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि मुंबई में उस दिन पहली बार बारिश नहीं हुई थी. मालूम हो कि उक्त हादसे में 23 लोगों की मौत हो गयी थी. राज ठाकरे ने कहा कि इस बार वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिनअगलीबारउनकाविरोधशांतिपूर्णनहींहोगा.
राज ठाकरे ने कहा कि जब मोदी ने बुलेट ट्रेन के बारे में घोषणा की थीउसी समय उनकी नीयत समझ मेें आ गयी थी. उन्होंने कहा कि मुंबई वालेढोकला खाने अहमदाबाद जायेंगे क्या, वहां से से अच्छा ढोकला तो यहां मिलता है. राज ठाकरे ने मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि आज तक मैंने इतना झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री नहीं देखा था, जो पहले कुछ बोलता हैऔर बाद में कुछ और. उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी और मेक इन इंडिया जैसे प्रयोग कर देश को गड्ढे में डाल दिया. ध्यान रहे किदो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर राज ठाकरे ने गांधीजी के साथ मोदी काकार्टून बना कर उन पर निशाना साधा था. उक्त कार्टून में बापू अपनी पुस्तक सत्य के प्रयोग के साथ दिखाया गया था जबकि मोदी के हाथ में जो पुस्तक दिखायी गयी थी, उसमें लिखा था असत्य के साथ प्रयोग.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने इस दौरान भाजपा सांसद किरीट सोमैयापर निशाना साध और कहा कियूपीए शासन में वह शख्सप्लेटफॉर्म की ऊंचाइयां नापता था, लेकिन भाजपा शासन में ऐसे हादसे होने पर वह कहा है? मनसे प्रमुख ने अपनी रैली के क्रम में जगह-जगह लोगों को संबोधित किया. चर्च गेट पर पहुंचने के बादवे रेल अधिकारियों से मिले और उनके सामने शिकायतें रखीं.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने इससे पहले मेट्रो सिनेमा के सामने वेस्टर्न रेलवे हेडक्वार्टर के समक्ष प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी थी.