लंदन : भारत से फरार कारोबारी विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि कुछ ही घंटों पर उसे जमानत मिल गयी. वह किंगफिशर एयरलाइन कंपनी का मालिक है. माल्या हजारों करोड़ रुपये का बैंक डिफाल्टर है. यह खबर सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन ने दी. डीडी ने खबर दी है कि उसकी गिरफ्तारी मनी लाउंड्रिंग मामले में हुई है.उसे प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ सुपीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है. विजय माल्या लंदन के समय के अनुसार दोपहर दो बजे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश हुआ, जहां उसे जमानत मिल गयी.

एक बार पूर्व में भी विजय माल्या को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, तब उसे तीन घंटे में कोर्ट से जमानत मिल गयी. उस पर भारतीय बैंकों का लगभग 6000 करोड़ रुपये कर्ज है, जो अब ब्याज सहित लगभग 9600 करोड़ रुपये हो गया है.