‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपे वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के आलेख के बाद कहा हैउन्होंने सच कहा है और उनके कथन से अर्थव्यवस्था के बारे में हमारे नजरिये की ही पुष्टि हुई है. चिदंबरम ने कहा – यशवंत सिन्हा ने वही कहा है जो हम 18 महीने से कहते आ रहे हैं. चिदंबरम ने आज सवाल उठाया कि कब तब प्रधानमंत्री की वाक्पटुता में सरकार को छिपाओगे?
चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की पतली हालत को लेकर सरकार बेखबर है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वह कब तक प्रधानमंत्री के बड़ बोले बयानों और पार्टी के नारों के पीछे छुपेगी. पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की कई कमजोरियों व मिस मैनेजमेंट को बेनकाब किया है.