VIDEO: क्या यह बुरके वाली हनीप्रीत है ? आप भी देखें वीडियो

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बलात्कार के दो मामलों में डेरा सौदा सच्चा प्रमुख राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत इंसां की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इस खबर के इतर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:30 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बलात्कार के दो मामलों में डेरा सौदा सच्चा प्रमुख राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत इंसां की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इस खबर के इतर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है और ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि हनीप्रीत बुरके में दिल्ली में घूम रही है.

17 सकेंड के इस वीडियो में एक सफेद कार दिखायी दे रही है. उस कार के बगल से एक शख्‍स एक बुरके वाली औरत के साथ बढता नजर आ रहा है. दोनों काफी तेजी से आगे बढते हुए दिख रहे हैं. सामाचारों में रुची लेने वालीकिरणदीप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि Is this #Honeypreet? Video footage of a woman in scarf surfaces from Lajpat Nagar #WantedHoneypreet….

आप भी देखें वीडियो

Exit mobile version