गुडगांव नगर निगम चुनाव : मुरझाया कमल, बोले कुमार विश्‍वास-मतदाता खोज रहा है “विकल्प”

गुडगांव : गुडगांव नगर निगम के लिए रविवार को हुए चुनाव में 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे जबकि सत्तारुढ भाजपा को सिर्फ 13 सीटों से ही संतोष करना पडा. इस परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग विकल्प ढूँढ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 7:39 AM
an image

गुडगांव : गुडगांव नगर निगम के लिए रविवार को हुए चुनाव में 35 में से 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे जबकि सत्तारुढ भाजपा को सिर्फ 13 सीटों से ही संतोष करना पडा. इस परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग विकल्प ढूँढ रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि संकेत साफ़ है मतदाता "विपक्ष" नहीं "विकल्प" की राजनीति ढूँढ रहा है…

आपको बता दें कि जीत हासिल करने वाले 35 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं. शहरी निकाय के लिए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम में पांच बजे समाप्त हो गया. मतों की गिनती रात में करीब आठ बजे समाप्त हुई. उसके बाद नतीजों की घोषणा की गयी.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी: अमित शाह ने की पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा

चुना वमें भाजपा को 13 सीटों से संतोष करना पडा जबकि पार्टी ने सभी 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. विपक्षी इनेलो को एक सीट ही मिली. हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा का समर्थन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने दावा किया कि नतीजों से साफ होता है कि भाजपा और इनेलो दोनों को खारिज कर दिया गया है.
Exit mobile version