मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और नंबर दो पर सेट हो गये. इसका कारण शायद आप सुनकर चौंक जायेंगे. ‘जी हां ‘ आज राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर कदम रखा. उनका फेसबुक पेज आज लाईव हुआ जिसके बाद उन्होंने लोगों के साथ फेसबुक लाईव के माध्‍यम से बात की.

फेसबुक लाईव पर हिंदी और मराठी में लोगों ने जमकर कमेंट किया. खबर लिखे जाने तक उनके इस फेसबुक लाईव को 2,584 लोग शेयर कर चुके हैं जबकि 1 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं. 16 हजार लोग इस फेसबुक लाईव पर अपना रिएक्शन और लाईक दे चुके हैं.

Road Rage : सिगरेट पीने से रोका , तो नशे में धुत्त वकील ने युवक को कुचला, मौत

ठाकरे के फेसबुक लाईव पर अखिलेश मिश्र ने कमेंट कि‍या कि मेरा अनुरोध है कि अब आप महाराष्ट्र से बाहर भी निकलिए क्योंकि राज ठाकरे की जरूरत पूरे राष्ट्र को है.! मेरे अनुरोध पर ध्यान अवश्य दीजिएगा…. ट्विटर ट्रेंड की बात करें तो कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया राज ठाकरे के फेसबुक में कदम रखने पर दे रहे हैं जिसमें से कुछ ट्वीट हम आपके सामने रख रहे हैं.

https://twitter.com/imganeshh/status/910787674276950016 https://twitter.com/MANOTOSHHALDER2/status/910786504858812416