मुंबर्इः जबरन उगाही के मामले में पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के छोटे भार्इ इकबाल कास्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, ठाणे पुलिस ने मंगलवार को दाऊद के छोटे भार्इ इकबाल को मुंबर्इ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि दाऊद के भार्इ पर जबरन उगाही करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार, भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर के खिलाफ मो सलीम शेख नाम के एजेंट ने तीन लाख रुपये हफ्ता मांगने और पिटाई करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः जानिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए क्यों खास था इकबाल मिर्ची

इस मामले में मुंबर्इ पुलिस ने दाऊद के भार्इ इकबाल कासकर को इस साल की 03 फरवरी, 2015 को भी गिरफ्तार किया था. एजेंट सलीम ने पुलिस में शिकायत की थी कि इकबाल कासकर ने उसे फोन किया. फिर शब्बीर उस्मान शेख नाम का शख्स उसे अपनी मोटर साईकल पर बिठाकर इकबाल के घर ले गया. जहां इकबाल ने उससे तीन लाख रुपये का हफ्ता मांगा और पिटाई भी की.