अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल मारा गया

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता आतंकी अबु इस्माइल मारा गया. सुरक्षा बलों ने आज उसे व उसके एक साथी को जम्मू कश्मीर के नवगाम में मार गिराया. अबु इस्माइल इस साल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. दस जुलाई को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:47 PM

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता आतंकी अबु इस्माइल मारा गया. सुरक्षा बलों ने आज उसे व उसके एक साथी को जम्मू कश्मीर के नवगाम में मार गिराया. अबु इस्माइल इस साल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. दस जुलाई को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा गुजरात के अमरनाथ यात्रियों कीएकबस पर किये गये हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी और 19 अन्य लोग घायल हो गये थे. उस दौरान बस में 56 लोग थे.

अबु इस्माइल को अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर का कमांडर बनाया गया था. दुजाना को इसी साल अगस्त में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. अबु इस्माइल मूलत: पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला था और पिछले कुछ सालों ने अनंतनाग जिले के आसपास सक्रिय था.

22 साल का अबु कई बैंक लूट में सक्रिय था. उसने कुलगाम व बड़गाम सहित कुछ अन्य जगहों बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था.


http://www.prabhatkhabar.com/news/other-state/amarnath-temple-anantnag-jammu-and-kashmir-terror-attack/1019823.html
http://www.prabhatkhabar.com/news/other-state/amarnath-temple-anantnag-jammu-and-kashmir-terror-attack/1019823.html

Next Article

Exit mobile version