नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ब्रिटेन में बड़ी कार्रवाई की गयी है. ब्रिटेन में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. एक ब्रिटिश अखबार ने दाऊद की संपत्ति जब्त होने का दावा किया है. ब्रिटेन में दाऊद के पास होटल और कई घर मौजूद हैं जिनकी कीमत हजारों करोड़ है. जब्त की गयी संपत्ति की कीमत 42 हजार करोड़ आंकी जा रही है. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद ट्विटर पर #dawoodibrahim ट्रेंड करने लगा जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ ट्वीट हम आपके सामने रख रहे हैं….


https://twitter.com/MukulSh7360/status/907868974217494528