”सेक्स एडिक्ट” है गुरमीत राम रहीम, डॉक्टरों का दावा !

रोहतक : यौन शोषण के दो अलग-अलग मामले में 20 साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची और राम रहीम की जांच की. इधर मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार डॉक्टरों की टीम ने जांच में जो पाया वो काफी चौकाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 5:53 PM
an image

रोहतक : यौन शोषण के दो अलग-अलग मामले में 20 साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची और राम रहीम की जांच की. इधर मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार डॉक्टरों की टीम ने जांच में जो पाया वो काफी चौकाने वाला है.

डॉक्टरों ने दावा किया कि राम रहीम सेक्स एडिक्ट है. उसे सेक्स की लत लग चुकी है और यही वजह है कि जेल में उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. हालांकि इस खबर में कितनी सचाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार राम रहीम के एक पूराने सहयोगी ने खुलासा किया था कि राम रहीम को सेक्स की लत लग चुकी है.

…तो इसलिए हनीप्रीत को जेल में साथ रखना चाहता है राम रहीम

राम रहीम की तबीयत शनिवार शाम से ही खराब होने लगी थी. राम रहीम की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने रोहतक पीजीआई से डॉक्टरों की टीम बुलायी. डॉक्टरों की टीम के साथ मनोचिकित्सक भी थे. उन्होंने ही साफ किया कि राम रहीम को सेक्स की लत थी और इसलिये उसे जेल में बेचैनी हो रही है.
गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनायी है. अदालत की ओर से सजा सुनाये जाने के बाद उसने जेल जाने से बचने के लिए सेहत का भी हवाला दिया था कि तबीयत ठीक नहीं रहती है, इसके साथ नरमी बरती जाये. हालांकि, मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों ने उन्हें जेल जाने के लिए पास कर दिया था.
Exit mobile version