सूरत : इंसान की पहचान उसके नाम से होती है, कहा तो यह भी जाता है कि नाम का असर इंसान के पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है, यही कारण है कि लोग अपने बच्चे का नाम बहुत सोच-समझकर रखते हैं. इंसान को जन्म के साथ ही एक नाम मिलता है और आजीवन वह उस नाम के साथ जीता है, इसलिए नाम का इंसान के जीवन में बहुत महत्व है. ऐसे में अगर कोई अपने बच्चे का नाम जीएसटी के तर्ज पर रखे, तो आप चौंकिए मत. जी हां, यह सच है.

गुजरात के सूरत जिले में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है और उनका नाम परिवार ने जीएसटी यानी गुड्‌स एंड सर्विस टैक्स के तर्ज पर गारवी, सांची और तारवी रखा है. बच्चे की मां कंचन पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के जरिये पूरे देश के लिए एक समान कर प्रणाली लागू की, हमने इससे प्रेरित होकर अपनी तीनों बच्चियों का नाम गारवी, सांची और तारवी रखा है.
गौरतलब है कि देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू हुआ है. उसके बाद कई ऐसी खबरें आयीं कि एक जुलाई और 30 जून को मध्यरात्रि में पैदा हुए बच्चे का नाम मां-बाप ने जीएसटी रखा.