JNU छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी कमजोर, अब तक के रुझान में लेफ्ट यूनिटी की स्थिति मजबूत

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गयी. अब सोमवार को इसके परिणाम आयेंगे. इस चुनाव के लिए तीन सेंटरों पर वोट डाले गये. अब के रुझानों से साफ है कि इस साल के चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की जीत लगभग तय हो गयी है. इस चुनाव में बापसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 1:09 AM

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गयी. अब सोमवार को इसके परिणाम आयेंगे. इस चुनाव के लिए तीन सेंटरों पर वोट डाले गये. अब के रुझानों से साफ है कि इस साल के चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की जीत लगभग तय हो गयी है. इस चुनाव में बापसा दूसरे और एबीवीपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

इसे भी पढ़ें: जेएनयू छात्र संघ चुनाव:झारखंडियों ने लहराया परचम

छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं. अध्यक्ष सीट पर फिलहाल आइसा का कब्जा है, जिसका एसएफआई से गठबंधन है. चुनाव के नतीजे 10 से 11 सितंबर के बीच आयेंगे. वैसे तो वोटों की गिनती शुक्रवार की देर रात से ही शुरू हो गयी है, लेकिन बैलेट पेपर पर वोटिंग होने की वजह से गिनती एक-दो दिन चलती है. जेएनयू में करीब 7200 स्टूडेंट हैं, जिसमें से लगभग 4667 स्टूडेंट ने वोट डाला.

अब तक घोषित सभी काउंसलर पद के नतीजों में 6 एबीवीपी, 13 लेफ्ट यूनिटी और कुछ निर्दलीयों को सफलता मिली है. साइंस स्कूल में जहां एबीवीपी को सफलता मिली है, वहीं स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में लेफ्ट यूनिटी को 5 में से 4 काउंसलर पद मिले हैं. साइंस स्कूल एबीवीपी का परंपरागत गढ़ माना जाता है. स्कूल ऑफ लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज में काउंसलर पद के पांचों सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने बाजी मारी है.

स्कूल ऑफ सोशल साइंस के 4 काउंसलर पदों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार जीते, जबकि 1 काउंसलर सीट उमर खालिद की पार्टी भगत सिंह अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन को मिला. इस पार्टी के उम्मीदवार चेपल शेरपा को सबसे अधिक वोट मिले. सेंट्रल पैनल पर अब तक के वोटों की गिनती के बाद लेफ्ट यूनिटी के सभी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

सेंट्रल पैनल पर प्रमुख उम्मीदवारों की अब तक की स्थिति

अध्यक्ष

गीता(लेफ्ट यूनिटी, आइसा) : 1077
शबाना अली (बापसा) : 755
निधि त्रिपाठी (एबीवीपी) : 669
अपराजिता (एआईएसएफ) : 337
फ़ारूक़ (निर्दलीय) : 313
वृंशिका सिंह (एनएसयूआई) : 59
नोटा : 114

उपाध्यक्ष

दुर्गेश (एबीवीपी) : 687
फ्रेंसिस(एनएसयूआई) : 158
सिमोन (लेफ्टयूनिटी, आइसा) : 1344
सुबोध(बापसा) : 756
नोटा : 367

महासचिव

दुग्गीराला (लेफ्टयूनिटी, एसएफआई) : 1541
करम (बापसा) : 721
निकुंज मकवाना (एबीवीपी) : 619
प्रीति धुर्वे- (एनएसयूआई) : 179
नोटा : 274

संयुक्त सचिव

अलीमुद्दीन (एनएसयूआई) : 141
मेंहदी (एआईएसएफ) : 159
पंकज कुमार (एबीवीपी) : 619
शिवेंद्र (निर्दलीय) : 47
शुभांशु ( डीएसएफ, लेफ्ट यूनिटी) :1280
विनोद (बापसा) : 721

Next Article

Exit mobile version