बोले कन्हैया कुमार- गौरी लंकेश मेरी मां की तरह थी, उनकी लड़ाई को हम आगे जारी रखेंगे

बेंगलुरु : पत्रकार गौरी लंकेश से पूर्व जेएनयूएसयू अध्‍यक्ष कन्हैया कुमार काफी प्रभावित थे. गौरी लंकेश ने भी अपने ट्विटर के डीपी में कन्हैया कुमार के साथ तस्वीर लगा रखी थी. उन्की हत्या की खबर जैसे ही कन्हैया कुमार के कानों तक पहुंची तो उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कन्हैया कुमार ने लिखा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:10 AM

बेंगलुरु : पत्रकार गौरी लंकेश से पूर्व जेएनयूएसयू अध्‍यक्ष कन्हैया कुमार काफी प्रभावित थे. गौरी लंकेश ने भी अपने ट्विटर के डीपी में कन्हैया कुमार के साथ तस्वीर लगा रखी थी. उन्की हत्या की खबर जैसे ही कन्हैया कुमार के कानों तक पहुंची तो उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कन्हैया कुमार ने लिखा कि गौरी शंकर की हत्या की खबर सुनकर आहत हूं…वह मेरे लिए मां की तरह थी…व‍ह मेरे हृदय में हमेशा जिंदा रहेंगी…

अपने अगले ट्वीट में कन्हैया ने कहा कि गौरी शंकर ने मुझे सच बोलना सिखाया था… वह किसी से डरतीं नहीं थीं और घृणा के खिलाफ आवाज बुलंद करतीं थीं…हम उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे. आपको बता दें कि अपने आवास के बाहर हत्या का शिकार हुईं गौरी लंकेश एक पत्रकार-कार्यकर्ता थीं जो व्यवस्था विरोधी, गरीब समर्थक और दलित समर्थक रख रखती थीं.
कन्नड पत्रकारिता में कुछ महिला संपादकों में शामिल गौरी प्रखर कार्यकर्ता थीं जिन्हें नक्सल समर्थक और वामपंथी विचारों का समर्थक बताया जाता था. वर्ष 1962 में जन्मीं गौरी कन्नड पत्रकार और कन्नड साप्ताहिक टैबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका ‘ के संस्थापक पी. लंकेश की बेटी थीं. उनकी बहन कविता और भाई इंद्रजीत लंकेश फिल्म और थियेटर हस्ती हैं.
अपने भाई और पत्रिका के प्रोपराइटर तथा प्रकाशक इंद्रजीत से मतभेद के बाद उन्होंने लंकेश पत्रिका के संपादक पद को छोडकर 2005 में कन्नड टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका ‘ की शुरुआत की थी. भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी और पार्टी पदाधिकारी उमेश दोषी द्वारा दायर मानहानि मामले में पिछले वर्ष हुबली के मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था जिन्होंने 23 जनवरी 2008 को उनकी पत्रिका में प्रकाशित एक खबर पर आपत्ति जतायी थी.
गौर हो कि गौरी समाज की मुख्य धारा में लौटने के इच्छुक नक्सलियों के पुनर्वास के लिए काम कर चुकी थीं और राज्य में सिटीजंस इनिशिएटिव फॉर पीस (सीआईपी) की स्थापना करने वालों में शामिल रही थीं.

Next Article

Exit mobile version