तीन दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आया नीतीश कटारा हत्या के आरोपी विकास यादव

नयी दिल्लीः दिल्ली हार्इकोर्ट ने नीतीश कटारा के हत्यारों में से एक विकास यादव को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में पैरोल दिया है. हत्या के मामले में 25 साल की सजा काट रहे यादव का पैरोल रविवार तक के लिए है. न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 8:39 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली हार्इकोर्ट ने नीतीश कटारा के हत्यारों में से एक विकास यादव को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में पैरोल दिया है. हत्या के मामले में 25 साल की सजा काट रहे यादव का पैरोल रविवार तक के लिए है. न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह तीन दिनों तक अभियुक्त को गाजियाबाद स्थित उसके घर ले जाये, ताकि वह अपने दादा के श्राद्धकर्म में भाग ले सके. उसके दादा का 20 अगस्त को निधन हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कटारा हत्याकांड : विकास व विशाल यादव को सुप्रीम कोर्ट ने सुनायी 25 साल की सजा

अदालत के अनुसार, हिरासत में पैरोल का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक तीन दिनों के लिए होगा. इसके साथ ही, अदालत ने यह भी कहा है कि अभियुक्त सिर्फ वहीं जायेगा, जिसके लिए मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा, वह किसी अन्य स्थान पर नहीं जायेगा. अदालत के अनुसार, विकास यादव के साथ जाने वाले पुलिसकर्मी अपनी वरदी में रहेंगे और सतर्क रहेंगे. विकास यादव की ओर से वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने अपील की थी और दिल्ली पुलिस के वकील राजेश महाजन ने याचिका का विरोध नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version