….जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने खुद को बताया 17 साल से नपुंसक

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जब सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने रेप के दो मामले में 10-10 साल की सजा सुनायी तब रेप के चार्ज से खुद को बचाने के लिए राम रहीम ने दावा करते हुए कहा था कि वह 1990 से नपुंसक है. वह सेक्स करने में असमर्थ है इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:54 AM
an image
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जब सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने रेप के दो मामले में 10-10 साल की सजा सुनायी तब रेप के चार्ज से खुद को बचाने के लिए राम रहीम ने दावा करते हुए कहा था कि वह 1990 से नपुंसक है. वह सेक्स करने में असमर्थ है इसलिए उसके ऊपर साल 1999 में किसी तरह के रेप का आरोप सिद्ध नहीं हो सकता है. हालांकि, इस मामले के एक गवाह ने उसके ही बयान को खारिज कर दिया
.
राम रहीम ने डेरे की आधी संपत्ति को बताया था निजी
2002 में साध्वी रेप केस दर्ज होने के साथ ही राम रहीम ने डेरा के कई नियमों में बदलाव कर दिये थे. डेरा सच्चा सौदा के रिवाज के अनुसार डेरा का उत्तराधिकारी डेरे प्रमुख के परिवार को कोई भी सदस्य नहीं बन सकता है.
लेकिन राम रहीम ने इस नियम को बदल दिया, ताकि उसके बेटे को डेरे की गद्दी मिल जाये. उसने 2004 में डेरे की डीड रजिस्टर करवायी थी जिसमें उसने डेरे से संबंधित ज्यादातर अधिकार अपने पास रख लिये. संपत्ति को दो हिस्सों में बांट दिया. एक हिस्सा डेरे के नाम तो दूसरा हिस्सा निजी बताया.
Exit mobile version