बलात्कारी बाबा खुद को बताता था, श्री राम और महाराणा प्रताप का वंशज, देखें वीडियो

नयी दिल्लीः गुरमीत राम रहीम खुद को महाराणा प्रताप और श्री राम का वंशज बताता था. यूट्यूब पर उसका एक वीडियो मौजूद है जिसमें वह खुद को श्री राम और महाराण प्रताप का वंशज बता रहा है. उनके सतसंग में राजपूत परिवार के कुछ लोग आये थे. जब उनसे राजपूतों के बारे में पूछा गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 4:47 PM
an image

नयी दिल्लीः गुरमीत राम रहीम खुद को महाराणा प्रताप और श्री राम का वंशज बताता था. यूट्यूब पर उसका एक वीडियो मौजूद है जिसमें वह खुद को श्री राम और महाराण प्रताप का वंशज बता रहा है. उनके सतसंग में राजपूत परिवार के कुछ लोग आये थे. जब उनसे राजपूतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुद को श्री राम और महाराणा प्रताप का वंशज बता दिया. उन्होंने सतसंग में भक्तों को विश्वास दिलाने के लहजे से कहा, मैं ऐसे ही यह बात नहीं कह रहा. मेरे पास इसके सबूत हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=wchf1BFlehk

बाबा आगे बताता है, मैं अपनी आत्मकथा तैयार कर रहा हूं जिसमें मेरे वंश का पता लगाने केलिए मैंने कुछ रिसर्चर्स डॉक्टर को लगाया. लगभग एक महीने के बाद उन्होंने पता लगाया कि मेरा वंश श्री राम और महाराणा प्रताप से संबंध रखता है. यह सबूत मेरे पास लिखित में हैं. डॉक्टरर्स ने भी इसकी एक कॉपी रखी है और मेरे पास भी है. इसमें पूरी जानकारी है कि कैसे- कैसे यह चला है. राजपूत के ससोदिया वंश से यह वंश जुड़ा है. इस सभा में बाबा ने राजपूतों को भी परिभाषित कर दिया.
Exit mobile version