वेल्लोर : राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवालन को आज पैरोल पर रिहा कर दिया गया. कल ही उसके पैरोल को स्वीकृति मिल गयी थी. पेरारिवालन की मां ने केंद्रीय कारा से आग्रह किया था कि उनके बेटे को पिता के इलाज के लिए एक महीने की छुट्टी दी जायी.

आज सुबह जब पेरारिवालन को रिहा किया गया, तो उनकी मां अरपुतम आम्मल ने कहा कि मेरा बेटा 27 साल बाद जेल से घर आया है. मैं उन सारे लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया, विशेषकर मैं जयललिता का धन्यवाद देना चाहती हूं.

26 साल की उम्र में ज्वाइन किया था इन्फोसिस, अब 62 में दोबारा कंपनी के चीफ बने नीलेकणि

कुछ समय पहले पेरारिवालन के पैरोल को डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था, कि नियम 22 के तहत उसे पैरोल नहीं दिया जा सकता है. लेकिन बाद में उसे पैरोल दे दिया गया

राजीव गांधी हत्याकांड के बाद पेरारिवालन पिछले 26 सालों से जेल में बंद हैं. उनकी मां ने उसके पैरोल के कई आवेदन दिये थे, जिसके बाद उसकी रिहाई संभव हो पायी है.