19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 10:15 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लगभग बिहार मॉडल पर बदल गयी तमिलनाडु की राजनीति, हाशिये पर चली गयीं शशिकला

Advertisement

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की राजनीति मात्र एक दिन में बदल गयी और सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला हाशिये पर चली गयीं. यह सबकुछ लगभग जुलाई के अंत में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए सत्ता परिवर्तन कीतर्ज पर हुआ. बिहारमेंजिसतरहजदयूनेतानीतीश कुमार औरभाजपा नेता सुशील कुमारमोदीकेसाथ आने पर लालू प्रसादका कुनबा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की राजनीति मात्र एक दिन में बदल गयी और सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला हाशिये पर चली गयीं. यह सबकुछ लगभग जुलाई के अंत में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए सत्ता परिवर्तन कीतर्ज पर हुआ. बिहारमेंजिसतरहजदयूनेतानीतीश कुमार औरभाजपा नेता सुशील कुमारमोदीकेसाथ आने पर लालू प्रसादका कुनबा सत्ता से बाहर हो गया, उसी तरह आज इ पलानीसामी और ओ पनीरसेल्वम के साथ आने से शशिकला का कुनबा किनारे हो गया. उनके भतीजे दिनाकरण को इस महीने की दस तारीख को पार्टी के सह महासचिव पद से पलानीसामी गुट ने प्रस्ताव पारित कर हटा दिया है, अब ऐसा ही अगले कुछ सप्ताह में शशिकला के साथ होना लगभग तय है. दोनों गुटों के विलय के बाद पार्टी नेताओं ने खुशी जताते हुए कहा भी कि अब दिनाकरण के बुरे दिन आ गये हैं.

बिहार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने अचानक जुलाई के अंतिम दिनों में महागंठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अगले दिन उन्होंने जदयू-एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले ली.लगभग ऐसा हीआजतमिलनाडुमें हुआ.अंतरसिर्फ यहहैकि वहां एक ही पार्टी के दोधड़े थेऔर सीएम नेपदसे इस्तीफा नहीं दिया, बस सरकार का विस्तार किया. लंबेऊहापोह के बाद पलानीसामीऔर पनीरसेल्वमआजअन्नाद्रमुक मुख्यालय में जुटे औरदोनों ने साथ-साथअम्मा के सपनोंको सच करने कीशपथ ली और साथ ही अम्मा को श्रद्धांजलिदेने भी गये.शामहोते-होते पनीरसेल्वम ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली औरराज्यपाल की मौजूदगीमें सीएम से हाथमिलाया. गौरतलब है कि पनीरसेल्वम को पद से हटाने के बाद पलानीसामी को सीएम बनाने का फैसला शशिकला ने लिया था.

तमिलनाडु : पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, मोदी ने दी बधाई

तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार केआरोपों के आधार पर बिहार में नीतीश कुमार ने 26 जुलाई की शामको इस्तीफा देकर महागंठबंधन की सरकार भंग कर दी थी और अगले दिन जदयू-एनडीए सरकार का गठन किया था.दिवंगत जयललिता के अनुयायी के रूप में काम करते रहे पलानीसामी और पनीरसेल्वम ने अंतत: यह एक तरह से मान लिया कि भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद शशिकला पार्टी को जिस राह पर ले जा रही हैं, उससे न सिर्फ पार्टी की विघटन हो जायेगा, बल्कि उनके राजनीतिक कैरियर पर भी संकट उत्पन्न हो जायेगा. तमिलनाडु की जनता के मन में दिवंगत जयललिता के प्रति गहरा सम्मान व प्रेम है. इसलिए आज दोनों नेताओं ने राज्य की जनता को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि वे उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करेंगे.

इस फेरबदल के बाद पार्टी की मौजूदा महासचिव शशिकला का पद निष्प्रभावी हो गया है. पार्टी ने एक काे-आर्डिनेशन कमेटी गठित की है, जो अन्नाद्रमुक का संचालन करेगी. पलानीसामी ने इसके संयोजक के रूप में ओ पनीरसेल्वम का नाम खुद प्रस्तावित किया और खुद का नाम सह संयोजक के रूप में रखा. यानी संगठन में पनीरसेल्वम सीनियर पद पर हैं और उनके बाद पलानीसामी हैं, जबकि सरकार में सीनियर पद पर पलानीसामी हैं और उनके बाद पनीरसेल्वम हैं. यह समन्वय तो अद्भुत है ही.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें