इंदौर : आज भी दिखावे के लिए यह जरूर कहा जाता है कि हमारे देश में महिलाओं को देवी के समकक्ष समझा जाता है, लेकिन आये दिन जैसी घटनाएं हमारे समाज में होती रहती हैं, वे इस बात की सच्चाई को उजागर करती हैं. आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक एक युवती को सिर्फ इसलिए थप्पड़ और लात मारता नजर आ रहा है, क्योंकि लड़की का कहना था कि वह उसके साथ बदसलूकी कर रहा है.

घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है, जहां के एक जिम में वर्कआउट के दौरान लड़की ने आरोप लगाया कि उक्त युवक उसके साथ बदतमीजी कर रहा है. बस लड़के ने लोगों के बीच में ही लड़की को पहले थप्पड़ मारा फिर उसे लात मारी.
कल दिल्ली से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक पांच सितारा होटल की कर्मी की साड़ी होटल के सिक्यूरिटी मैनेजर ने खिंची थी. ऐसी घटनाएं देश में आम हैं जब लड़कियों को अपमानित किया जाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.