कैलाश मानसरोवर मार्ग पर बादल फटा : छह की मौत, सेना के पांच जवान सहित नौ लोग लापता

उत्तराखंड के पि‌थौरागढ़ की धारचूला तहसील में चीन से सटी सीमा के पास मालपा में बीती रात बारिश ने तांडव मचा दिया. बादल फटने की इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि सेना के पांच जवान सहित नौ लोग लापता हैं. बादल फटने से आयी बाढ़ ने मालपा क्षेत्र में तबाही मचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:38 PM
an image

उत्तराखंड के पि‌थौरागढ़ की धारचूला तहसील में चीन से सटी सीमा के पास मालपा में बीती रात बारिश ने तांडव मचा दिया. बादल फटने की इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि सेना के पांच जवान सहित नौ लोग लापता हैं. बादल फटने से आयी बाढ़ ने मालपा क्षेत्र में तबाही मचा दी है.

ऑल इंडिया रेडियो ने ट्विटर पर इस त्रासदी में 16 लोगों के मरने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री प्रकश पंत और सुबोध उनियाल ने पिथौरागढ़ पहुंचकर घटना का जायजा लिया. सेना के जवान भी मौके पर तैनात हैं. बादल फटने की घटना रात 2 बजकर 45 मिनट की है.

चीन सीमा पर दूरस्‍थ इलाका होने के कारण राहत-बचाव कार्य में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालपा में इतनी बड़ी त्रासदी में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.

एसटीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है. राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है. जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा सकता है. राहत और बचाव कार्य में मौसम सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है. चीन और नेपाल सीमा पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवान ही रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं.

Exit mobile version