मंगलवार को दिनभर और देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार गुजरात राज्यसभा चुनाव का बहुप्रतीक्षित परिणाम आ ही गया.

गुजरात में संपन्न राज्यसभा यह चुनाव अपने आप में रोमांचक रहा. चुनाव होने के पहले से वोटिंग होने तक, जिस तरह से घटनाक्रम तेजी से बदल रहे थे, उतनी तेजी से तो क्रिकेट मैच के रुझान भी नहीं बदलते.

खैर, अंत में कांग्रेस के अहमद पटेल राज्य सभा के लिए चुन लिये गये और भाजपा को तीन में से दो विधानसभा सीटों से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव को लेकर लोगों के बीच काफी दिलचस्पी दिखी. जब नतीजे आये, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ इस तरह चुटकी ली. आप भी देखें आैर मजे लें-



बेटा एक सीट बहुत कीमती होती है , याद कर वाजपेयी जी की सरकार भी एक सीट से ही गिरी थी। pic.twitter.com/CZvxYahzrH

https://twitter.com/VTibdewala/status/895158107084599297 https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/894992111908438016