धारा 370 को चुनौती देनेवाली याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

नयी दिल्ली :सुप्रीमकोर्ट ने भारत की संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा की वैधता को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज करने करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवारको केंद्र से जवाब-तलब किया. प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षतावाली पीठ ने इस याचिका पर केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:28 PM
an image

नयी दिल्ली :सुप्रीमकोर्ट ने भारत की संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा की वैधता को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज करने करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवारको केंद्र से जवाब-तलब किया. प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षतावाली पीठ ने इस याचिका पर केंद्र से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11 अप्रैल के अपने फैसले में अनुच्छेद 370 को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज कर दी थी. अदालत ने कहा था कि इसमें अब कुछ भी शेष नहीं बचा है क्योंकि शीर्ष अदालत इस मुद्दे पर पहले ही एक याचिका खारिज कर चुका है. उच्च न्यायालय ने याचिका दायर करनेवाली कुमारी विजयलक्ष्मी झा का दावा है कि अदालत के समक्ष उठाया गया मुद्दा न्यायालय में आये मामले से अलग है.

उन्होंने दलील दी कि अनुच्छेद 370 अस्थायी व्यवस्था थी और 1957 में राज्य की संविधान सभा के भंग होने के साथ ही यह कालातीत हो गयी. याचिका में कहा गया है कि राज्य संविधान सभा के भंग होने और उसके संविधान को भारत के राष्ट्रपति, संसद या भारत सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद अनुच्छेद 370 को जारी रखना ‘हमारे संविधान की मूल संरचना के साथ धोखाधड़ी है. ‘जुलाई, 2014 में उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज करते हुए उन्हें उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा था.

Exit mobile version