VIDEO: औरंगाबाद से बैरंग लौटी लेखिका तसलीमा नसरीन, वीडियो में देखें कैसा था विरोध का आलम

औरंगाबाद : बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन शनिवार को जब महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद पहुंची तो उनके खिलाफ नारे लगने लगे और उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया. तसलीमा की इस यात्रा के विफल होने के बाद अब सुरक्षाव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. मुसलिम संगठनों ने की तसलीमा की पुस्तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 3:02 PM
an image

औरंगाबाद : बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन शनिवार को जब महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद पहुंची तो उनके खिलाफ नारे लगने लगे और उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया. तसलीमा की इस यात्रा के विफल होने के बाद अब सुरक्षाव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.

मुसलिम संगठनों ने की तसलीमा की पुस्तक बिक्री रोकने की मांग

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो चला है जिसमें इम्तियाज जलील नजर आ रहे हैं जो पहले पेशे से पत्रकार रह चुके हैं. औरंगाबाद सेंट्रल विधानसभा सीट से एआइएमआइएम विधायक इम्तियाज जलील तसलीमा के विरोध में खड़ी भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे.

इम्तियाज जलील ने तसलीमा के विरोध का कारण बताते हुए कहा, कि तसलीमा की टिप्पणियों और लेखों ने दुनियाभर के मुस्लिमों की भावनाएं आहत की हैं. अगर वह औरंगाबाद आई तो हम उसे शहर में घुसने नहीं देंगे. अभी हमने उसे एयरपार्ट से वापस भगा दिया. आगे भी वे वीडियो में कई बातें कहते नजर आ रहे हैं. देखिए और क्या है वीडियो में…

Exit mobile version