हुर्रियत नेता गिलानी के सहयोगी के पैतृक घर पर एनआईए का छापा, राजौरी में प्रदर्शन

जम्मू : एनआईए ने कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी माने जाने वाले एक वकील के पैतृक घर पर आज छापा मारा. यह छापेमारी पाकिस्तान स्थित आकाओं की ओर से अलगाववादियों को पैसे भेजे जाने के संदेह में की गयी है. देविंद्र सिंह बहल की भारत विरोधी गतिविधियों और अलगाववादियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 11:15 PM
an image

जम्मू : एनआईए ने कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी माने जाने वाले एक वकील के पैतृक घर पर आज छापा मारा. यह छापेमारी पाकिस्तान स्थित आकाओं की ओर से अलगाववादियों को पैसे भेजे जाने के संदेह में की गयी है. देविंद्र सिंह बहल की भारत विरोधी गतिविधियों और अलगाववादियों के साथ संपर्कों के विरोध में उनके गृह स्थान नौशेरा में खूब प्रदर्शन हुए.

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए के दल ने राजौरी जिले की नौशेरा पट्टी स्थित बहल के पैतृक घर में छापेमारी की. एजेंसी ने कल वकील के जम्मू स्थित कार्यालय और आवास पर तलाशी ली थी. बहल ‘जम्मू ऐंड कश्मीर सोशल पीस फोरम’ के अध्यक्ष हैं, यह गिलानी के नेतृत्व वाले तहरीक ए हुर्रियत का ही हिस्सा है. इसके अलावा वह गिलानी के अलगाववादी संगठन के विधि प्रकोष्ठ के भी सदस्य हैं. वह गिलानी के करीबी सहयोगी हैं.

आतंकरोधी जांच एजेंसी ने कल कहा था कि बहल आतंकियों की शवयात्राओं में भी नियमित तौर पर शामिल होते हैं. बहल के गिलानी के साथ संबंधों को लेकर नौशेरा में बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध रैली निकाली थी. उन्होंने बहल के खिलाफ नारे लगाये और मांग की कि देश के खिलाफ काम करने के लिए उसे दंड दिया जाए.

Exit mobile version