कई राज्यों में बाढ़ से हालात गंभीर, गुजरात में एक ही परिवार के 14 बहे

अहमदाबाद : गुजरात के बनासकांठा जिले में मूसलधार बारिश के बाद आयी बाढ़ से दो गांवों में कम से कम 25 लोगों के मरने की खबर है. पुलिस ने कहा कि मृतकों में से 14 एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो सहायता न पाने से बह गये. बाढ़ से राज्य में मंगलवार तक 94 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 8:45 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात के बनासकांठा जिले में मूसलधार बारिश के बाद आयी बाढ़ से दो गांवों में कम से कम 25 लोगों के मरने की खबर है. पुलिस ने कहा कि मृतकों में से 14 एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो सहायता न पाने से बह गये. बाढ़ से राज्य में मंगलवार तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है. बनासकांठा में मृत मिले 25 लोगों मे से एक ही परिवार के 14 लोगों समेत 17 लोग कांकरेज तालुका के खारिया गांव में डूबे. जिले में बाढ़ का पानी घटने के बाद 25 शवों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने निकाला. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एनडीआरएफ के अफसर और वायु सेना के अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की. बाढ़ के हालात की समीक्षा की.

देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, लगातार बारिश से लोग परेशान

राजस्थान में छह की मौत : राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जालौर, सिरोही और पाली में राहत और बचाव कार्य जारी है. राज्य में तेज बारिश से बुधवार को छह लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रभावित इलाकों से 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. अगले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. राजस्थान के माउंट आबू में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से करीब दो हजार पर्यटक फंस गये हैं. बारिश के साथ ही भूस्खलन भी हुआ है. इससे ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है.

गुजरात में बाढ़ का कहरः अबतक 70 की मौत

पश्चिम बंगाल का बीरभूम, पुरूलिया, पश्चिमी मिदनापुर और हुगली तेज बारिश की चपेट में हैं.

Exit mobile version