18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 11:41 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब दा का देश के नाम अंतिम संदेश : संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ, संसद मेरा मंदिर और लोगों की सेवा मेरी अभिलाषा

Advertisement

भारत की आत्मा, बहुलवाद और सहिष्णुता में बसती है हमारी नीतियों के फायदे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति से समाज को पुनर्व्यवस्थित किया जा सकता है नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत की आत्मा, बहुलवाद और सहिष्णुता में बसती है और भारत केवल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत की आत्मा, बहुलवाद और सहिष्णुता में बसती है

हमारी नीतियों के फायदे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति से समाज को पुनर्व्यवस्थित किया जा सकता है

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत की आत्मा, बहुलवाद और सहिष्णुता में बसती है और भारत केवल एक भौगोलिक सत्ता नहीं है, बल्कि इसमें विचारों, दर्शन, बौद्धिकता, औद्योगिक प्रतिभा, शिल्प तथा अनुभव का इतिहास शामिल है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने पद मुक्त होने की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत की आत्मा , बहुलवाद और सहिष्णुता में बसती है और सहृदयता और समानुभूति की क्षमता हमारी सभ्यता की सच्ची नींव रही है. लेकिन, प्रतिदिन हम अपने आसपास बढ़ती हुई हिंसा देखते हैं. इस हिंसा की जड़ में अज्ञानता, भय और अविश्वास है.

राष्ट्रपति ने परोक्ष रूप से देश और दुनिया में बढ़ती हिंसा के संदर्भ में कहा, ‘हमें अपने जन सवांद को शारीरिक और मौखिक सभी तरह की हिंसा से मुक्त करना होगा.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘एक अहिंसक समाज ही लोकतांत्रिम प्रक्रिया में लोगों के सभी वर्गों के विशेषकर पिछड़ों और वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है. हमें एक सहानुभूतिपूर्ण और जिम्मेदार समाज के निर्माण के लिए अहिंसा की शक्ति को पुनर्जाग्रत करना होगा.’ हमारे समाज के बहुलवाद के निर्माण के पीछे सदियों से विचारों को आत्मसात करने की प्रवृत्ति को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संस्कृति, पंथ और भाषा की विविधता ही भारत को विशेष बनाती है.

उन्होंने कहा, ‘हमें सहिष्णुता से शक्ति प्राप्त होती है. यह सदियों से हमारी सामूहिक चेतना का अंग रही है. जन संवाद के विभिन्न पहलू हैं. हम तर्क वितर्क कर सकते हैं, हम सहमत हो सकते हैं या हम सहमत नहीं हो सकते हैं. परंतु हम विविध विचारों की आवश्यक मौजूदगी को नहीं नकार सकते. अन्यथा हमारी विचार प्रक्रिया का मूल स्वरूप नष्ट हो जायेगा.’

प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में कहा, ‘जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसकी उपदेश देने की प्रवृत्ति बढ़ती जाती है. परंतु मेरे पास देने के लिए कोई उपदेश नहीं है. पिछले 50 सालों के सार्वजनिक जीवन के दौरान ‘भारत का संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ रहा है, भारत की संसद मेरा मंदिर रहा है और भारत की जनता की सेवा मेरी अभिलाषा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ कुछ सच्चाइयों को साझा करना चाहूंगा जिन्हें मैंने इस अवधि के दौरान आत्मसात किया है. ‘मुखर्जी ने कहा, ‘हमारे लिए समावेशी समाज का निर्माण विश्वास का एक विषय होना चाहिए. गांधीजी भारत को एक ऐसे समावेशी राष्ट्र के रूप में देखते थे, जहां आबादी का हर वर्ग समानता के साथ रहता हो और समान अवसर प्राप्त करता हो. वह चाहते थे कि हमारे लोग एकजुट होकर निरंतर व्यापक हो रहे विचारों और कार्यों की दिशा में आगे बढ़े. वित्तीय समावेशन समतामूलक समाज का प्रमुख आधार है. हमें गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी नीतियों के फायदे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.’ उन्होंने कहा, ‘विकास को वास्तविक बनाने के लिए देश के सबसे गरीब को यह महसूस होना चाहिए कि वह राष्ट्र गाथा का एक हिस्सा है.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘जैसा कि मैंने राष्ट्रपति का पद ग्रहण करते समय कहा था कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो भारत को अगले स्वर्ण युग में ले जा सकता है. शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति से समाज को पुनर्व्यवस्थित किया जा सकता है. इसके लिए हमें अपने उच्च संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाना होगा. हमारी शिक्षा प्रणाली द्वारा रुकावटों को सामान्य घटना के रूप में स्वीकार करना चाहिए और हमारे विद्याथर्यिों को रुकावटों से निपटने और आगे बढ़ने के लिए तैयार करना चाहिए. ‘उन्होंने कहा, ‘हमारे विश्वविद्यालयों को रटकर याद करनेवाला स्थान नहीं, बल्कि जिज्ञासु व्यक्तियों का सभा स्थल बनाया जाना चाहिए. हमारे उच्च शिक्षा संस्थानों में रचनात्मक विचारशीलता, नवान्वेषण और वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देना होगा. इसके लिए विचार-विमर्श, वाद-विवाद और विश्लेषण के जरिये तर्क प्रयोग करने की जरूरत है. ऐसे गुण पैदा करने होंगे और मानिसक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना होगा.’

राष्ट्रपति ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारे अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है. प्रकृत्ति हमारे प्रति पूरी तरह उदार रही है, परंतु लालच जब आवश्यकता की सीमा को पार कर जाता है तो प्रकृत्ति अपना प्रकोप दिखाती है. अक्सर हम देखते हैं कि भारत के कुछ भाग विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि अन्य भाग गहरे सूखे की चपेट में हैं. जलवायु परिवर्तन से कृषि क्षेत्र पर भीषण असर पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मिट्टी की सेहत सुधारने, जल स्तर की गिरावट को रोकने और पर्यावरण संतुलन को सुधारने के लिए करोड़ों किसानों और श्रमिकों के साथ कार्य करना होगा. हम सबको अब मिलकर काम करना होगा क्योंकि भविष्य में हमें दूसरा मौका नहीं मिलेगा.’

राष्ट्रपति ने एक स्वस्थ, खुशहाल और सार्थक जीवन को प्रत्येक नागरिक का बुनियादी अधिकार बताते हुए कहा कि खुशहाली मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. खुशहाली समान रूप से आर्थिक और गैर आर्थिक मापदंडों का परिणाम है. उन्होंने कहा, ‘गरीबी मिटाने से खुशहाली में भरपूर तेजी आयेगी. सतत पर्यावरण से धरती के संसाधनों का नुकसान रुकेगा. सामाजिक समावेशन से प्रगति के फल सभी को सुलभ होंगे. सुशासन से लोग पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागी राजनीतिक संस्थाओं के माध्यम से अपना जीवन संवार पायेंगे.

‘राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्रपति भवन में मेरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान, हमने एक मानवीय और खुशहाल टाउनशिप का निर्माण करने का प्रयास किया. हमने खुशहाली देखी जो प्रसन्नता और गौरव, मुस्कान और हंसी, अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षा की भावना और सकारात्मक कार्यों से जुड़ी है. हमने हमेशा मुस्कुराना, जीवन पर हंसना, प्रकृति से जुड़ना और समुदाय के साथ शामिल होना सीखा. और, इसके बाद हमने अपने अनुभव का विस्तार पड़ोस के कुछ गांवों में किया. यह यात्रा जारी है. ‘उन्होंने कहा, ‘अब जबकि मैं विदा होने के लिए तैयार हो रहा हूं, मैंने 2012 के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने प्रथम संबोधन में जो कहा था, मैं उसे दोहराता हूं , ‘इस महान पद का सम्मान प्रदान करने के लिए, देशवासियों तथा उनके प्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं. यद्यपि मुझे इस बात का पूरा अहसास है कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा सम्मान किसी पद में नहीं बल्कि हमारी मातृभूमि, भारत का नागरिक होने में है.

‘मुखर्जी ने कहा, ‘अपनी मां के सामने हम सभी बच्चे समान हैं और भारत हम में से हर एक से यह अपेक्षा रखता है कि राष्ट्र निर्माण के इस जटिल कार्य में हम जो भी भूमिका निभा रहे हैं, उसे हम ईमानादारी, समर्पण और हमारे संविधान में स्थापित मूल्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा के साथ निभायें. ‘उन्होंने कहा, ‘हमारे संस्थापकों ने संविधान को अपनाने के साथ ही ऐसी प्रबल शक्तियों को सक्रिय किया जिन्होंने, हमें लिंग, जाति, समुदाय की असमान बेड़ियों और हमें लंबे समय तक बांधनेवाली अन्य श्रंखलाओं से मुक्त कर दिया. इससे एक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की प्रेरणा मिली जिसने भारतीय समाज को आधुनिकता के पथ पर अग्रसर किया.’

मुखर्जी ने भावी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भावी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को बधाई देता हूं और उनका हार्दिक स्वागत करता हूं और उन्हें आनेवाले वर्षों में सफलता और खुशहाली की शुभकामनाएं देता हूं. ‘उन्होंने कहा, ‘मैं भारत की जनता, उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रति हार्दिक आभार से अभिभूत हूं. मैंने देश को जितना दिया, उससे कहीं अधिक पाया है. इसके लिए मैं भारत के लोगों के प्रति सदैव ऋणी रहूंगा.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘पांच वर्ष पहले, जब मैंने गणतंत्र के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो मैंने अपने संविधान का न केवल अक्षरश: बल्कि मूल भावना के साथ संरक्षण, सुरक्षा और परिरक्षण करने का वचन दिया. इन पांच वर्षों के प्रत्येक दिन मुझे अपने दायित्व का बोध था. मैं अपने दायित्व को निभाने में कितना सफल रहा, इसकी परख इतिहास के कठोर मापदंडों द्वारा ही हो पायेगी.’ उन्होंने कहा, ‘कल जब मैं आपसे बात करूंगा, तो राष्ट्रपति के रूप में नहीं, बल्कि आपकी तरह एक ऐसे नागरिक के रूप में बात करूंगा जो महानता की दिशा में भारत की प्रगति के पथ का एक यात्री है.’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर