मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव हार गयीं, पर मूल्यों की लड़ाई जारी रखने का किया एलान

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जीत मिलने पर उन्हें विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी. मीरा कुमार ने कहा कि इस इस कठिन समय में रामनाथ कोविंद को संविधान की जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने स्वयं को उम्मीदवार बनाये जाने के लिए कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 5:12 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जीत मिलने पर उन्हें विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी. मीरा कुमार ने कहा कि इस इस कठिन समय में रामनाथ कोविंद को संविधान की जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने स्वयं को उम्मीदवार बनाये जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी दलों व स्वयं को वोट देने वालों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही मीरा कुमार ने विचार व मूल्यों की लड़ाई जारी रखने का भी एलान किया.

मीरा कुमार ने कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मुझे शुभकामनाएं दीउन्हेंधन्यवाद. उन्होंने कहा कि यह मैं बताना चाहूंगी कि विचारधारा की लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. विचारधारा व मूल्यों की लड़ाई जारी रहेगी. हमारे देश के बहुत सारे लोग इसमें विश्वास करते हैं और इसे अपना संबंल मानते हैं. सामाजिक न्याय व पारदर्शिता, अभिव्यक्ति की आजादी, जातिप्रथा का विनाश यह सब हम चाहते हैं. इसके लिए हम लड़ते रहे हैं. आप सबने हमेशा मेरा साथ दिया है, आप सबको धन्यवाद.

Exit mobile version