भाजपा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का आज करेगी एलान, वेंकैया दौड़ में सबसे आगे

नयी दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम पार्टी मुख्यालय में होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद केलिएभाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिकगंठबंधन के उम्मीदवार के नाम को अंतिमरूप दिये जाने की संभावना है. भाजपा संसदीय बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि बैठक आज शाम को होगी. बैठक राष्ट्रपति पद केलिए मतदान समाप्त होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 4:58 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम पार्टी मुख्यालय में होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद केलिएभाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिकगंठबंधन के उम्मीदवार के नाम को अंतिमरूप दिये जाने की संभावना है. भाजपा संसदीय बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि बैठक आज शाम को होगी. बैठक राष्ट्रपति पद केलिए मतदान समाप्त होने के बाद होने की संभावना है. देश के इस दूसरे शिखर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के नाम की चर्चा है.

नायडू दक्षिण भारतीय हैं और आंध्रप्रदेश से आते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान वे भाजपा के अध्यक्ष भी बने थे. उनकी पार्टी संगठन पर गहरी पकड़ रही है. वे भी संघ की वैचारिक पृष्ठभूमि से आते हैं और संसदीय मामलों के अच्छे जानकार हैं. इन कारणों से उनकी उम्मीदवारी अधिक मजबूत लग रही है. उनको उपराष्ट्रपति बनाये जाने से उत्तर व दक्षिण में संतुलन की स्थिति भी बनेगी और पार्टी को वहां जड़ें फैलाने का भी मौका मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद केलिए गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उपराष्ट्रपति पद केलिए मतदानपांच अगस्त को होगा.

इस पद केलिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. उपराष्ट्रपति पद केलिए निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है. भाजपा सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट प्राप्त होंगे.

Exit mobile version