रामबना (जम्मू) : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक बस जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर गहरे नाले में गिर गयी. एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस आज दोपहर फिसलकर रामबन बेल्ट के नचलाना में एक नाले में गिर गयी. पुलिस ने बताया कि 16 लोगों की मौत हो गयी है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है.