विपक्षी एकता में सेंध के बीच उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए 11 को होगी 18 दलों की बैठक

नयी दिल्लीः उप-राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए जदयू सहित 18 विपक्षी पार्टियां यहां 11 जुलाई को बैठक कर सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में दिखे मतभेद को दूर करने के लिए गैर-राजग दलोें ने पांच अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 9:21 AM
an image

नयी दिल्लीः उप-राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए जदयू सहित 18 विपक्षी पार्टियां यहां 11 जुलाई को बैठक कर सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में दिखे मतभेद को दूर करने के लिए गैर-राजग दलोें ने पांच अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बैठक करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति चुनाव में जदयू की ओर से राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद का समर्थन किये जाने के फैसले से विपक्षी एकता में सेंध लग गयीं थी. संसद पुस्तकालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलायी गयी बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे.

इस खबर को भी पढ़ियेः बिहार : महागठबंधन में दरार, सोनिया की बुलायी बैठक में शामिल होंगे लालू, नीतीश ने किया इनकार

विपक्षी पार्टियां 17 जुलाई से शुरू हो रही संसद के माॅनसून सत्र में सदन प्रबंधन पर भी चर्चा करेंगी. उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई और इसकी आखिरी तारीख 18 जुलाई है. सूत्रों ने बताया कि हर पार्टी से कहा गया है कि वे बैठक में अपने सुझाव दें और विपक्ष इस चुनाव अंतिम निर्णय कर सकता है.

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि अब तक कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी ने कोई नाम नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि नामों पर चर्चा हो सकती है और संभवत: किसी नाम पर मंजूरी भी दी जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और जदयू के अलावा राजद, तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां, झारखंड मुक्ति मोर्चा, द्रमुक, एनसीपी, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, सपा, बसपा, रालोद और जदसे इस बैठक में हिस्सा ले सकती है. उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है. वह लगातार दो बार इस पद को संभाल चुके हैं.

Exit mobile version