लालू के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन!

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि लालू प्रसाद के खिलाफ शुक्रवार को हुई सीबीआइ की कार्रवाई भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार विरोधी दलों को साधने के लिए सीबीआइ का सहारा ले रही है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:03 AM
an image

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि लालू प्रसाद के खिलाफ शुक्रवार को हुई सीबीआइ की कार्रवाई भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार विरोधी दलों को साधने के लिए सीबीआइ का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र कुछ भी कर ले. हम झुकनेवाले नहीं हैं. हम राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे.’

रांची और पुरी में रेल मंत्रालय के होटल के टेंडर आवंटन में गड़बड़ी के मामलों में सीबीआइ ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी मामले में सीबीआइ के एक दल ने रांची, पटना, पुरी, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की.

छापेमारी की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनोज झा ने मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली में लालू के ठिकाने पर छापेमारी करवायी है. छापामारी गुरुग्राम में हुआ है. इससे स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विरोधियों को साधने की कोशिश कर रही है.

Exit mobile version