बोलीं प्रियंका गांधी- भीड़ द्वारा हत्या की घटना सुनकर खौल जाता है खून

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 7:15 AM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं से मुझे बेहद गुस्सा आता है और मेरा खून खौलने लगता है.

एक ओर मोदी साबरमती में गोरक्षकों को चेता रहे थे, दूसरी ओर रामगढ़ में लोगों की पिटाई से एक की मौत

नेशनल हेराल्ड द्वारा स्मारक प्रकाशन जारी किये जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर प्रियंका से पूछा गया गया था कि अतिसर्तकता के नाम पर पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं को लेकर क्या उनके भी विचार अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समान ही हैं.

रामगढ़ में भीड़ की हिंसा पर पढ़िये ग्राऊंड जीरो रिपोर्ट, क्या थे हालात और कितना था गुस्सा?

प्रियंका ने इंडिया टुडे टीवी से कहा, ‘ ‘ मेरे विचार भी पूरी तरह से वही हैं. इनसे मुझे बेहद गुस्सा आता है, जब मैं ऐसी चीजें टीवी या इंटरनेट पर देखती हूं तो मेरा खून खौलने लगता है…मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. मुझे लगता है कि इससे सही सोच वाले हर एक व्यक्ति का खून खौलना चाहिए. ‘ ‘

Exit mobile version