VIDEO : इस बच्‍चे की कपालभाति देखकर बाबा रामदेव को भी आ जायेगा चक्‍कर

नयी दिल्‍ली : इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्‍चे को कपालभाति करते दिखाया गया है. करीब 13 साल का यह बच्‍चा इतने बेहतरीन ढंग से कपालभाति कर रहा है कि बड़े-बड़े योग गुरू भी चौंक जायेंगे. देश-विदेश में योग को प्रचारित प्रसारित करने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 7:31 PM
an image

नयी दिल्‍ली : इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्‍चे को कपालभाति करते दिखाया गया है. करीब 13 साल का यह बच्‍चा इतने बेहतरीन ढंग से कपालभाति कर रहा है कि बड़े-बड़े योग गुरू भी चौंक जायेंगे. देश-विदेश में योग को प्रचारित प्रसारित करने का काम बाबा रामदेव ने भी किया है.

बाबा रामदेव स्‍वयं भी नियमित योगाभ्‍यास करते हैं. वे मंच पर भी योग के कई ऐसे आसन कर चुके हैं, जिसे करना बेहद कठिन है. रामदेव बाबा स्‍वयं बताते हैं कि कपालभाति भी एक कठिन आसन है. ऐसे में इस छोटे बच्‍चे की कपालभाति देखने लायक है. लोग इसे ‘बाबा के बाबा’ नाम से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता है. साथ ही सोशल मीडिया पर किये गये पोस्‍ट में बच्‍चे के बारे में कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है.

Exit mobile version