‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होगा और मतों की गिनती भी उसी दिन की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव मतदान पर 4 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 18 जुलाई है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है.
राष्ट्रपति चुनाव : बिहार में कांग्रेस के 6 विधायक कर सकते हैं ‘क्राॅस वोटिंग’!
नसीम जैदी ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति चुनाव 5 अगस्त को होगा. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे होगी. मतगणना भी उसी दिन की जाएगी. गौर हो कि मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, वह लगातार दूसरी बार इस पोस्ट के लिए चुने गए थे.
राष्ट्रपति चुनाव : नीतीश बोले, मीरा कुमार को हराने के लिए विपक्ष ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
सूत्रों की मानें तो एनडीए खेमे की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है. उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 393 वोटों की जरूरत होगी.